हाथियों का उत्पात जारी: कोठी को ढहा कर दंतैल ने किया धान व हीरवा को किया चट
कोरबा 03 जनवरी। वन विभाग के तमाम कोशिशों के बावजूद जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के केंदई व पसान रेंज में घूम रहे हाथियों ने बीती रात एक बार फिर उत्पात मचाते हुए पसान रेंज के जल्के सर्किल अंतर्गत ग्राम सरमा में एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया। इतना ही नहीं दंतैल ने पीडि़त ग्रामीण के कोठी में रखे धान व हीरवा को चट कर दिया। बस्ती में ग्रामीण का घर तोडऩे के बाद हाथी खेतों में भी पहुंच गए और वहां लगे अरहर की फसल को रौंद दिया। हाथियों के सरमा पहुंचने तथा उत्पात मचाकर घर तोड़े जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की।
जानकारी के अनुसार 12 हाथी पसान के जल्के सर्किल में घूम रहे हैं। इस दल में शामिल दंतैल तड़के गांव पहुंचा और जीवराखन नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए उसे नेस्तनाबुद कर दिया। घर की दीवार तोडऩे के बाद हाथी अंदर प्रवेश किये और कोठी में रखे धान व हीरवा को चट कर दिया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने पर हाथी जंगल का रूख किया। दंतैल के साथ पहुंचे अन्य हाथियों ने खेतों में लगे अरहर को भी चौपट कर दिया। क्षेत्र में हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान हैं। उनके द्वारा वन विभाग तथा जिला प्रशासन से हाथी समस्या के स्थायी समाधान तथा सुरक्षा की लगातार गुहार लगाई जा रही है लेकिन अब तक न तो जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम उठाया गया है और न ही वन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही की जा रही जिससे ग्रामीणों में भय के साथ ही गहरा आक्रोश भी है। इधर कोरबा वनमंडल अंतर्गत करतला रेंज में भी हाथियों का डेरा लगातार बना हुआ है। यहां 25 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं। इस दल में शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात झुंड से अलग होकर ब्लॉक मुख्यालय में स्थित कोसाबाड़ी पहुंच गया और वहां लगे साग-भाजी को रौंद दिया।