Mission 2023: जेसीसीजे की जोगी जन अधिकार यात्रा आज से

रायपुर 26 नवम्बर। Mission 2023: जेसीसीजे की जोगी जन अधिकार यात्रा की शुरुआत शनिवार 26 नवंबर को बिलासपुर जिले के मल्हार से होगी। पद यात्रा में अमित जोगी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Mission 2023: पदयात्रा की शुरुआत दोपहर 12 बजे मल्हार से मां डिंडेश्वरी का आशीर्वाद लेकर करेंगे, पहले चरण की यात्रा करीब 23 दिन चलेगी। 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपूरी में पहले चरण की पदयात्रा का समापन होगा।

Mission 2023: 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी पदयात्रा
Mission 2023: पहले चरण में जोगी जन अधिकार पदयात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 300 किलोमीटर की होगी। मस्तूरी, बिलाईगढ़, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर से जाएगी।

Mission 2023: अमित जोगी ने कहा कि, जोगी जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा।

Mission 2023: पांच चुनावी मांगों के साथ उतरेगी जेसीसीआई
1.2500 रुपए समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है। बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत को और बढ़ा दिया है। इसलिये किसानों के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने की मांग।
2.बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। 4 वर्ष हो गए, एक पाई नहीं दिया। 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में एक लाख 20 हजार रुपए डालने की मांग।
3.गरीबों के लिए आवास नहीं बनाना सबसे बड़ा पाप है। सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपए डाले ताकि लोग अपना आवास बना सके।
4.अनुसूचित जाति को 16% और अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट नहीं करने देंगे।
5.प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शराबबंदी को तत्काल लागू किया जाए।

Spread the word