19 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 24 नवम्बर। निजात अभियान के दौरान जिले भर में लोगों को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने के लिए की जा रही छापामार कार्रवाई के दौरान आज सुबह ग्राम कपोट में एक युवक को उसके घर में अवैध रूप से हाथ महुए की 19 लीटर कच्ची शराब एवं बिक्री रकम 200 रुपए के साथ पकड़कर पाली थाने की चैतमा चौकी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जिसे रिमांड पर आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के परिप्रेक्ष्य में पाली थाना टीआई राजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एक मामले की विवेचना में चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी लगे थे कि सुबह ही मोबाइल से मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि चौकी से 5 किमी दूर ग्राम कपोट में दीपक कुमार गोंड़ उम्र 27 पिता सोहनलाल गोंड़ अपने घर में हाथ महुए की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहा है। ठोस सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने हमराह प्रधान आरक्ष प्रकाश रजक, आरक्षक रामाशंकर भैना और चमार सिंह मरावी के साथ दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। उसके विरूद्ध 34 -2 क, ख आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Spread the word