सावधान: आधार कार्ड से लोन दिलाने वाला गिरोह सक्रिय

कोरबा 24 नवम्बर। झारखंड,, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा की साइबर ठगी वाली गैंग अपने कारनामों को अंजाम देने के लिए लगातार तौर.तरीके बदल रही है। अबकी बार उसने नया फार्मूला अपनाया है। लोगों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजकर प्रधानमत्री योजना पर लोन दिलाने का झांसा दिया जा रहा है। जाने.अनजाने में इनके चक्कर में फंसने वाले लोग मोटी रकम गंवा रहे हैं। लोगों के पास पिछले कुछ दिनों से 6380113028 और 8743073917 नंबर से मैसेज आ रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना आधार कार्ड से लोन देने की सुविधा दी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें केवल एक प्रतिशत ब्याज देना होगा और 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों में कुछ प्रकरण ऐसे हुए जब लोगों ने टेक्स्ट मैसेज पर विश्वास कर यहां फोन कॉल किया तो उनसे कुछ देर बातचीत की गई और बाद में उनके खाते से काफी राशि गायब हो गई। बाद में लोगों को ठगी का एहसास हुआ और लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया कि सरकारी योजना में ब्याज और सब्सिडी का कोई चक्कर नहीं होता यह अपने आपमें विरोधाभाष है। पुलिस कई मौकों पर जागरूकता अभियान चलाने के साथ लोगों को सूचित कर चुकी है कि इस तरह के फ्रॉड कॉल या मैसेज आने पर शिकायत की जाए ताकि शातिर तत्वों की जड़ तक पहुंचा जा सके। रजगामार निवासी और रायपुर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करने वाले ओबीसी केटेगरी के एक छात्र को ऐसे ही एक मामले में मोटी चपत लगी है। उसके खाते से 46 हजार रुपए की राशि पार हो गई। उसके पास वाट्सएप पर एक लिंक आई थी और इसे टच करने के साथ खेल हो गया। पीडि़त ने इस बारे में पुलिस के साथ साइबर सेल को लिखित में सूचना दी है। कई मामलों में हुई ठगी के बाद पुलिस ने रकम लौटाने का काम किया है इसलिए पीडि़त को लगता है कि उसे राहत मिल सकती है।

Spread the word