विस्थापितों ने रैली निकाल उपक्षेत्रीय कार्यालय को घेरा:रोजगार, पुनर्वास व मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन छेड़ा

कोरबा 04 नवंबर। एसईसीएल कोरबा अंतर्गत सराईपाली ओपन कास्ट खदान से प्रभावित परिवारों के रोजगार, बसाहट व मुआवजा व खदान में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनी में मजदूरों के साथ समस्याओं को नजर अंदाज करने से आक्रोशित लोगों ने पाली स्थित शिवमंदिर से खदान परिसर तक 5 किमी रैली निकाली और घंटों तक उपक्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया। खदान घेराव के कारण आफि़स और ट्रांसपोर्ट का कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया। अध्यक्ष चन्दन सिंह बंजारा ने बताया कि पूर्व में अनेको बार शिकायत पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया है, जिसके कारण चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है।

प्रथम चरण में रैली और प्रदर्शन के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय का घेराव किया जाएगा । उसके बाद यहां के खदान को पूरी तरह से बंद किया जाएगा । गुरुवार के आंदोलन में ऊर्जाधानी भूविस्थापित संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, ललित महिलांगे गजेंद्र सिंह, रुद्र दास महंत, बसन्त कंवर, दीपक यादव, तिरिथ राम केशव, सतीश चंद्रा,गोपाल, दिलहरन दास, विष्णु, दशरथ, जयपाल खुसरो, नंदकुमार राम चरण यादव, बसंत कंवर और अन्य शामिल हुए।

भूविस्थापितों की ये हैं तीन प्रमुख मांगें:-भू विस्थापितों की प्रमुख मांगों में पाली से 3 किमी के भीतर आधुनिकतम कालोनी विकसित कर पुनर्वासए बसाहट के बदले दी जाने वाली राशि 20 लाख रुपए देने, सभी परिवार के सदस्यों को रोजगार, लंबित मामलों का त्वरित निराकरण, प्रभावित बेरोजगारों व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार, पूर्व में फंक्शनल डायरेक्टर्स में लिए गए निर्णय के अनुसार भूविस्थापित परिवारों को ठेका कार्य में 20 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए, जिले के दूसरे क्षेत्र में लागू 5 लाख तक टेंडर योजना कोरबा क्षेत्र में शुरू करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं ।

Spread the word