सावन के पहले सोमवार पर जल चढ़ाने शिवालयों में उमड़ी भीड़
कोरबा 18 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने और पूजाअर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आज सुबह से ही श्रद्धालुगण शिव मंदिरों में पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। कई श्रद्धालु कांवर में जल लेकर भी पहुंचे। इस दौरान ऊं नमरू शिवायए हर हर महादेवए बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा।
सावन का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए खास माने जाते हैं। इसलिए भक्तों को इसका विशेष इंतजार रहता है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और भगवान भोले शंकर का विधि पूर्वक पूजा करने के साथ दूध एवं जल से अभिषेक भी करते हैं। भगवान भोलेनाथ सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है। धार्मिक मान्यता है कि शिव जी को एक लोटा जल से भी प्रसन्न किया जा सकता है। कनकी स्थित कनकेश्वरधाम में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ी। सर्वमंगला मंदिर के सामने स्थित हसदेव नदी एवं बांयी तट नहर से जल भरकर कांवरिया यहां पहुंचे और जल चढ़ाने के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। नंबर आते ही कांवरियों ने जल चढ़ाकर कनकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की यहां सुबह से ही भक्तों का कतार लग गया था। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गेट खोल दिए गए थे। पाली के एतिहासिक शिव मंदिर में भी भक्तों की कतार सुबह से लगी हुई है। जो जल व पंचामृत से अभिषेक का विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। कोरबा शहर स्थित सर्वमंगला के शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लाईन लगी हुई है।