पंचायत प्रतिनिधि द्वारा गौठान प्रबंधन समिति के कार्यों में व्यवधान, शिकायत पर जांच शुरू

कोरबा 25 जून। उरगा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम लीमडीह में गौठान प्रबंधन समिति एवं उससे जुडी महिला स्वसहायता समूह के पदाधिकारियों को गावं के एक ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि द्वारा न केवल धमकी-चमकी किया जा रहा है। बल्कि उनके कार्यो में भी प्रवाधान डाल रहा है। जिससे वें काफी परेशान है पदाधिकारियों द्वारा बीच में पंचायत के प्रतिनिधियों व गांव के ग्रामीणो की बैठक बुलाकर मामले को उनके संज्ञान में लाते हुए समस्या के सामाधान किए जाने की मांग की थी। लेकिन इस बैठक में कोई निर्णय नहीं निकल सका।     

बैठक में कोई समाधान नहीं निकलने पर पदाधिकारियों ने उरगा थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत कर दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है। कि ग्राम पंचायत लीमडीह के सदस्य पंचायत प्रतिनिधि प्रेमचंद पटेल पिता सीताराम पटेल के द्वारा गौठान प्रबंधन एवं उससे जुड़े महिला स्वसहायता समूह को धमकी-चमकी एवं दुव्र्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं उसके द्वारा पिछले एक साल से कार्य में बाधा उतपन्न किया जा रहा है। जिससे समिति के पदधिकारी परेशान है। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत में 5 जून को आयोजित बैठक में भी दी गई। लेकिन बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका। फल स्वरूप शिकायत थाने में प्रेषित किया जा रहा है। मांग है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ  कार्रवाई की जाए गौठान प्रबंधन समिति व महिला समूह से मिले शिकायत के बाद उरगा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word