मितानिनों को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

कोरबा 10 मई। कोरबा जिले में मितानिन संघ के अध्यक्ष सीमा साहू ने बताया कि मार्च 2022 के बाद से उन्हें अब तक प्रोत्साहन राशि देने के बारे में अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई है जिसके चलते कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि भारत सरकार के द्वारा कोविड- कालखण्ड के दौरान इन महिलाओं को कामकाज के बदले प्रति महीने 1000 देने की योजना शुरू की गई थी। यह राशि जारी हो गई है लेकिन कुछ महीने का भुगतान करने के बाद बाकी का अता पता नहीं है। मितानिन संघ ने आर्थिक मसलों को लेकर आगे आंदोलन करने की बात कही है।

Spread the word