ऊर्जा बचाने लोगों में चेतना जागृत करना बेहद आवश्यकः एस के बंजारा
कोरबा 16 दिसंबर। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एस के बंजारा, कार्यपालक निदेशक उत्पादन ने उर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उर्जा बचाने के लिए लोगों में चेतना जागृत करना, इस आयोजन का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार शर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता संचालन संधारण, चंचल पैकरा अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएंडएससी, रजनीश जैन अतिरिक्त मुख्य अभियंता ईंधन प्रबंधन, अंजना कुजुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएंडपी व राजेश्वरी रावत अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीएसएस विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंजारा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों को उर्जा संरक्षण का शपथ दिलाया गया। बंजारा ने कहा कि हम रोजमर्रा के कार्यो में भी उर्जा बचा सकते है। हमें अपना स्वार्थ त्याग कर आने वाली पीढ़ी के लिए उपलब्ध संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए तथा अक्षय ऊर्जा के स्रोतो का अधिकाधिक उपयोग करने संबंधी संदेश दिया। साथ ही उर्जा संरक्षा पर उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संतुलन दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहा है। इसका दुष्परिणाम हम सभी को ग्लोबल वार्मिग, चक्रवात, बाड़ व तुफान के रूप में देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि उर्जा के संसाधनों का सीमित उपयोग करना चाहिए। रजनीश जैन ने उर्जा को कुशल व दक्ष तरीके से उपयोग करने को कहा। चंचल पैकरा ने सभी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों को उर्जा संरक्षण के प्रति ध्यान आकर्षित किया। अंजना कुजूर ने कहा कि सभी को उर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक बनना है। राजेश्वरी रावत ने उर्जा संरक्षण के प्रति सभी लोगों में जागरूकता बढाने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल पुनवटकर, अधीक्षण यंत्री दक्षता ने की। कार्यक्रम का संचालन रंजना फुटाने, कार्यपालन अभियंता दक्षता ने की। आभार प्रदर्शन दीपक साहू, सहायक अभियंता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचसी शुक्ला एनर्जी मैनेजर, अजीत तिर्की, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी प्रभार व सभी अधिकारी-कर्मचारीगण का सहयोग सराहनीय रहा।