वितरण कंपनी के ठेका मजदूरों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा 19 अक्टूबर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ठेका मजदूर संघ ने बिजली कंपनी मुख्यालय में आमसभा का आयोजन किया और प्रबंधन को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से प्रबंधन को सौंपे गए मांग पत्र में कंपनी के ठेका प्रथा समाप्त करने, सरकार के घोषणा-पत्र अनुसार ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण और कंपनी सीधे वेतन का भुगतान करे।

ठेका मजदूरों को दीपावली के पहले बोनस का भुगतान करने, ठेका मजदूरों का जो काम नहीं है, वह काम भी उनसे कराया जाता है। ऐसे में अनाधिकृत कार्य को अधिकृत करते हुए कुशल श्रेणी के मजदूर मानना चाहिए। केंद्र सरकार के दर के अनुसार मजदूरी का भुगतान होना चाहिए। इसी तरह विशेष सुरक्षा बीमा, किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं करने की मांगे शामिल है। इस दौरान बीएमएस उद्योग संघ के प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, धर्मदास शुक्ला एसके मजूमदार, नरेश चौहान, सूरित नायक, दिनेश साहू व अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word