स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस

कोरबा 14 अगस्त। सरकारी स्कूल के कई शिक्षकों की मनमानी से अध्यापन कार्य प्रभावित होता है। इसे पोड़ी.उपरोड़ा ब्लॉक के बीईओ एसएल जोगी ने गंभीरता से लिया है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों के संचालन समय में नदारद रहने वाले शिक्षकों को शो.कॉज नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है।

बीईओ जोगी व एसडीएम संजय मरकाम पाली ब्लॉक के अंतिम छोर में रामपुर संकुल के आमाखोखरा स्कूल निरीक्षण पर पहुंचे। स्कूल के संचालन अवधि में एक भी शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर अफसरों ने हैरानी जताई। स्कूल से गैरहाजिर सभी शिक्षकों को शो.कॉज नोटिस थमाया है। आमाखोखरा स्कूल में शिक्षक प्रमोद राजपूत भी पदस्थ हैंए जो एक शिक्षक संगठन के महामंत्री भी है। वे भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे। दो अन्य शिक्षक शशांक सिंह और संतोष जगत भी संस्था में बिना सूचना और आवेदन दिए अनुपस्थित रहने की जानकारी मिली। इसे सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए सभी को शो.कॉज नोटिस जारी किया है।

Spread the word