सतरेंगा को हेलीकाप्टर सेवा से जोड़ने की तैयारी
कोरबा 8 अगस्त। आने वाले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों में अच्छी सुविधा के रूप में कोरबा जिले के सतरंगा का नाम शामिल सकेगा। दरअसल यहां के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कराने की तैयारी की जा रही है । छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने इसे लेकर प्रयास करने की बात कही है।
कोरबा जिले के अंतर्गत यहां से 40 किलोमीटर दूर सतरंगा में नौका विहार सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशासन और विभिन्न विभागों के जरिए इस स्थान का विकास कराया गया है। पिछले दिनों प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आरपी मंडल की विशेष दिलचस्पी के कारण यहां पर करोड़ों रुपया के काम कराए गए विभिन्न क्षेत्रों तक इस स्थान की पहचान को प्रचारित करने का काम किया गया है। इसलिए अब अनेक प्रदेशों के पर्यटक यहां तक पहुंच रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर टूरिस्ट कॉटेज बनाए गए हैं। हसदेव बांगो परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में नौका विहार के लिए बड़ा हिस्सा सुनिश्चित किया गया है। और इसी इरादे से अब बड़ा क्रूज उतारने की तैयारी की जा रही है। इस स्थान को पर्यटन विकास के मामले में अलग पहचान देने की कोशिश जारी है ।छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि यहां तक के लिए हेलीकॉप्टर सेवा राजधानी रायपुर से उपलब्ध कराई जा सके। इस हेतु आवश्यक काम किए जाएंगे छत्तीसगढ़ सिविल एवियशन के साथ इस बारे में संपर्क किया जा रहा है । आगामी दिनों में इस विषय पर जरूरी अध्ययन के साथ सुविधा को सुचारू रूप से शुरू कराने का काम होगा। श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा शुरू होने से ना केवल इस स्थान को नई पहचान मिलेगी बल्कि पर्यटन व्यवसाय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि के नए अवसरों को मजबूती मिलेगी।