एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 6 अगस्त। एसईसीएल के बलगी कालोनी निवासी खदान कर्मी ने फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह सिरदर्द से परेशान था। क्रमांक डी.10 निवासी छेदीलाल खुंटे उम्र 29 पिता उदयराम खुंटे की शादी कुछ वर्ष हुई थी। उसकी पत्नी पिछले दिनों अपने मायके चली गई थी। जबकि वह अपने आवास में इन दिनों वह अकेले था तथा खदान ड्यूटी आया जाया करता था। मूलरूप से इसका परिवार जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र में निवासरत है। वहीं इसका बड़ा भाई तोलाराम खुंटे उम्र 35 नवाडीह सीपत जिला बिलासपुर में अपने परिवार के साथ रहता है।

बताया जाता है कि छेदीलाल खुंटे की पत्नी जब मायके चली गई थी, उसी समय से वह कुछ परेशान रहने लगा था। इधर दो.तीन दिनों से अचानक सिरदर्द के कारण वह कुछ ज्यादा ही परेशान हो चला था। कल दोपहर को उसने अपने अग्रज तोलाराम खुंटे को मोबाईल से यह ह्दयविदारक सूचना दिया कि इतना तेज सिर दर्द हो रहा है कि उसकी जीने की सारी इच्छा समाप्त हो गई और वह आत्महत्या कर लेगा। इतना सुनते ही उसके बड़े भाई ने उसे काफी समझाया। यहां तक कही वह सीपत से तत्काल बस पकड़कर कोरबा के लिए रवाना हो गया। यहां वह पहुंचा तो कल शाम देखा की छेदीलाल के आवास का दरवाजा बंद है तथा किसी तरह की हलचल नहीं है। जिसके बाद उसने खिड़की से देखा की उसका छोटा भाई चुनरी से पंखे के हुक में फांसी लगाकर झुल गया है। उसने तत्काल बांकी थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। बांकी पुलिस ने सूचक तोलाराम के सूचना पर मर्ग क्रमांक 21-21 एवं सीआरपीसी की धारा 174 कायम कर आज सुबह मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत फंदे से उतरवाकर उसे पीएम के लिए पीएचसी बांकी भिजवा दिया।

Spread the word