शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन का शीघ्र हो भुगतानः टीचर्स एसोसियेशन

कोरबा 31 जुलाई। जिले में शिक्षकों के सामने कई तरह की समस्याएं बनी हुई है। विभाग के नए डीईओ गोवर्धन भारद्वाज से मिलकर इस बारे में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन में जानकारी दी। इसमें मांग की गई की अनेक शिक्षकों का भुगतान रोका गया है, जिसे शीघ्र प्रदान किया जाए।

एसोसियेशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद राजपूत संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन जिलाध्यक्ष मनोज चौबे तथा अन्य पदाधिकारियों ने डीईओ से मांग की है कि जिले में निशक्त और गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों के अटैचमेंट को यथावत रखा जाए, ताकि वे राहत के साथ कामकाज कर सकें। पात्र शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का सत्यापन और संधारण करने के लिए शिविर लगाए जाएं। शिक्षक पंचायत और नगरीय निकाय के समय वेतनमान,पुनर्रीक्षित वेतनमान के एरियस राशि का भुगतान लंबित है। इस ओर कार्रवाई की जानी चाहिए। एसोसियेशन चाहता है कि कोरोना कालखंड के दौरान जिन शिक्षकों ने सर्विलेंस टीम, निगरानी दल के अलावा अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान की, उनका सम्मान कोरोना वारियर्स के रूप में करने की व्यवस्था होना चाहिए। संगठन ने वार्षिक कैलेंडर और बुके भेंट कर डीईओ का सम्मान किया। इस अवसर पर संजय तंबोली, बुद्धेश्वर सोनवानी, राधेमोहन तिवारी, चंद्रेश दुबे, भानु साहू, चंद्रिका पांडेय, वेदव्रत शर्मा, संतोष यादव और तरूण ध्रुवे उपस्थित रहे।


Spread the word