पर्यावरण संरक्षण के लिए बेलाकछार में लगाए गए पौधे
कोरबा 12 जुलाई। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वनमंडल कोरबा के बालकोनगर परिक्षेत्र के बेलाकछार में सीड बाल की बुआई एवं अन्य बीजों का छिडक़ाव किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सुराजी योजनांतर्गत विभाग की ओर से फलदार एवं सब्जी बीजों का वितरण भी किया गया। डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय ने बताया कि शासन की ओर से वन विभाग को 50 हजार सीड बाल छिडक़ाव का लक्ष्य मिला हैए जिसे सभी रेंजों में बांटकर प्रत्येक रेंज के लिए 10-10 हजार सीड बाल निर्धारित किया गया है। 15 किलोग्राम बीज बुआई भी वन विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति ही हम सबको संरक्षित करती है। हमें उम्मीद है कि प्रकृति अपने गोद में इन पौधों का भी संरक्षण करेगी।
जंगल में फलदार पौधों के बड़े होने व इसके फलने-फूलने से वन्य प्राणियों को जंगल में ही उनका भोजन उपलब्ध हो सकेगा। फलस्वरूप वे जंगल में ही बने रहेंगे और वन्य प्राणियों के हमले की घटनाएं कम हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान उप वन मंडलाधिकारी किशोर कुजूर, प्रभारी रेंजर संजय लकड़ा, डिप्टी रेंजर बटूक साय पैकरा, भरत सिंह, वनपाल धन सिंह कंवर, शिव कुमार कश्यप, कांतिलाल कंवर, वनरक्षक चेतन कुमार, संजय, किशोर राठौर, दिलीप सिंह, अंकुर, परमेश्वर बंजारे, राजेश भाराद्वाज, अनिता कंवर, नरेश कुमार, सुनील खडिय़ा, सुजाता पी.दास, जनपद सदस्य बलराम साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उनके द्वारा भी फलदार वृक्ष का रोपण किया गया तथा सीड बाल भी लगाए गए। इसी प्रकार वन परिक्षेत्र करतला, कोरबा एवं लेमरू क्षेत्र में भी पहाड़ों एवं जंगल के खाली जगहों पर सीड बाल का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।