राहुल गांधी हाजिर हो….. सूरत में आज पेशी

गांधीनगर 24 जून: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के शहर सूरत जाकर अदालत में पेश होना पड़ेगा. राहुल गांधी इसके लिए आज गुरुवार यानी 24 जून को सूरत जाएंगे. राहुल गांधी के खिलाफ सूरत के एक विधायक द्वारा एक मामला दायर किया गया था. यह मामला राहुल की 2019 की चुनावी रैली में कथित टिप्पणी- “सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है” से जुड़ा है. सूरत-पश्चिम से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने यह मामला दर्ज करवाया था.

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि राहुल गुरुवार को सूरत का दौरा करेंगे. अमित चावड़ा ने कहा, राहुल गांधी सुबह करीब 10 बजे सूरत में होंगे और दोपहर करीब 12 से 12:30 बजे शहर से निकल जाएंगे. उनकी यात्रा में इसके बारे में कुछ भी राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह केवल उनकी अदालत में पेशी से संबंधित है.

याद रहे कि 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में, राहुल ने कहा था- “नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी.. आखिर इन सभी का उपनाम मोदी क्यों है? सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है?” इसके बाद अपनी शिकायत में पूर्णेश मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने अपनी इस टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है.

विधायक पूर्णेश मोदी ने एक स्थानीय अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. आईपीसी की धारा 499 और 500 के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया था.

Spread the word