भारतीय जनता पार्टी कोरबा की जिला कार्य समिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न
कोरबा 3 अप्रेल। भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा की वर्चुअल जिला कार्यसमिति बैठक 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को आयोजित की गई । दोपहर 12:00 बजे से आयोजित इस वर्चुअल बैठक में भाजपा बिलासपुर संभाग के प्रभारी श्री कृष्णा राय जी, कोरबा जिला संगठन प्रभारी श्री गिरधर गुप्ता जी एवं कोरबा जिला संगठन सह प्रभारी श्री विक्रांत सिंह जी इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रतिनिधित्व के रूप में उपस्थित हुए ।
सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में उपस्थित जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
तत्पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने स्वागत उद्बोधन एवं पिछले कार्य समिति से अब तक किए गए कार्यों का वृत्त कथन एवं आज के बैठक की प्रस्तावना रखी ।
जिला संगठन सह प्रभारी विक्रांत सिंह ने मंडलवार मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारियों से मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये ।
जिला संगठन प्रभारी श्री गिरधर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं वर्तमान समय में कोरोनावायरस की चुनौतियों से निपटने हेतु सजग रहने तथा वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को सुविधा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने विभिन्न मंडलों द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर किए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना भी की ।
संभागीय संगठन प्रभारी श्री कृष्णा राय ने कोरबा जिले के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जिले में निवासरत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए उनके मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आने वाले समय में संगठन द्वारा अपेक्षित कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कोरबा जिले के द्वारा किए जा रहे समस्त संगठनात्मक रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी प्रकार का उत्कृष्ठ कार्य करते रहने हेतु शुभकामनाएं दी ।
इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक रणनीति बनाई गई –
- बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति, शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक की नियुक्ति व शक्ति केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति अति शीघ्र करनी है
-मंडल में रिक्त पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति करनी है ।
-प्रत्येक शक्ति केंद्र में दो दो कार्यकर्ताओं के नाम सोशल मीडिया कार्य हेतु जिले को प्रेषित करना है।
- मंडल के कार्यसमिति की बैठक 4 तारीख तक संपन्न करनी है ।
- बूथ पालकों की सूची जिले को प्रेषित करनी है
- 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के घर नेम प्लेट लगानी है जिसमें बूथ अध्यक्ष का नाम उसका बूथ क्रमांक और भारतीय जनता पार्टी लिखा होना तय है व उनके घर व प्रत्येक कार्यकर्ता के घर भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी लगाया जाना है ।
- 6, 7 व 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम नागरिकों से वरिष्ठ जनों से संवाद करें ।
- 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच मंडल के लोग अपने मंडल में निवासरत वरिष्ठ जनों, बुद्धिजीवीयो से संपर्क कर उनसे भारतीय जनता पार्टी व टीकाकरण के संबंध में चर्चा करेंगे, लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करें ।
आज के इस वर्चुअल जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री लखन लाल देवांगन, रायगढ़ संगठन सह प्रभारी श्री विकास महतो, श्री जोगेश लांबा, श्री ज्योतिनंद दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आरिफ खान साथ ही जिला कोरबा में निवासरत समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिले के अध्यक्ष, महामंत्री एवं संयोजक गण उपस्थित रहे । जिला कार्यसमिति बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने किया ।