हड़ताल के कारण 15 व 16 मार्च को बंद रहेंगे बैंक
कोरबा 14 मार्च। बैंकों के निजीकरण के विरोध में एक बार फिर अधिकारी व कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल करने जा रहे हैं। बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल के कारण 15 व 16 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को दूसरा शनिवार था, इसलिए बैंक बंद था। वहीं 14 मार्च को रविवार है, इसलिए बैंक बंद है। वहीं 15 मार्च सोमवार और 16 मार्च मंगलवार को यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के निर्देश पर बैंकों के निजीकरण के विरोध में चार अधिकारी व पांच कर्मचारी संगठनों ने अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आव्हान किया गया हैं।
ज्ञात हो कि बजट सत्र के दौरान वित्तमंत्री द्वारा कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण किए जाने की घोषणा के विरोध में देशभर में बैंक यूनियंस लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारी व कर्मचारी लगातार 48 घंटे की अखिल भारतीय बैंक हड़ताल करने जा रहे है। इन कारणों से अगले सप्ताह से बैंकिंग व्यवस्था में परेशानियां हो सकती हैं।