रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की सिंहगर्जना के बाद हटाए गए नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल.. जिला कार्यालय के आदेश को रायपुर ने किया दरकिनार

कोरबा। नायब तहसीलदार से सब रजिस्टार बने सोनू अग्रवाल की आखिरकार मूल पद पर वापसी हो गई है। अब उनके स्थान पर कटघोरा में पदस्थ उप पंजीयक को मुख्यालय कोरबा के सब रजिस्ट्रार का भी जिम्मा सौपा गया है।

दरअसल कोरबा के सब रजिस्ट्रार रहे अजय देवता के रिटायरमेंट के बाद भैसमा उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल को उप पंजीयक कोरबा का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया । कलेक्टर कार्यालय से निकले आदेश के बाद सोनू अग्रवाल उप पंजीयक के पद पर कार्य तो करते रहे लेकिन इस दौरान नियमो का हवाला देते हुए कई आरोप भी नायब तहसीलदार पर लगते रहे। खैर शासकीय सेवा में रहते आरोप प्रत्यारोप तो लगते ही रहते है लेकिन उनके कार्य करने के तरीके से कोरबा रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाले हर कोई हैरान परेशान जरूर रहा।

इसे लेकर 29 जनवरी के किसान आंदोलन के मंच से पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के बेदाग व कद्दावर आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने मंच से दहाड़ लगाते हुए कहा था की यहाँ तो नायब तहसीलदार रजिस्ट्रार बनकर रजिस्ट्री कर रहे है। बस फिर क्या था बात सत्ता पक्ष के हाईकमान तक पहुंची और एक झटके में जिला कार्यालय के आदेश को बदल कर हाईकमान ने अपना आदेश जारी कर दिया। रायपुर से जारी आदेश के मुताबिक कटघोरा में पदस्थ सब रजिस्ट्रार किरण खलखो को कोरबा मुख्यालय के उप पंजीयक का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

Spread the word