नगरीय निकाय चुनावः आवागमन में बाधा पहुंचाई, कई वाहनों पर कार्रवाई
कोरबा 2 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच लगातार विभिन्न क्षेत्रों में रैल, जुलूस के अलावा प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी है। इसके अतिरिक्त सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के सिलसिले में कई गतिविधियां चल रही हैं। आम रास्ते पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़े किए जाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर है। ऐसे कई वाहनों पर लॉक करने के साथ पेनाल्टी भी की गई।
ट्रैफिक पुलिस ने कोसाबाड़ी से सीतामणी तक के इलाके में अभियान चलाया। लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इन क्षेत्रों में आम रास्ते को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस इलाके में कहीं भी चारपहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देने से समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं आवागमन लगातार बाधित हो रहा है। ट्रैफिक की टीम के पास वीडियो और फोटो भिजवाकर लोगों ने समस्या का निराकरण कराने की मांग की। अधिकारियों ने इस पर गंभीरता दिखाई। ट्रैफिक डीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में मैदानी अमले ने संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर विशेष ड्राइव चलाया। इस पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसी गाडियों को लॉक किया गया साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत पेनाल्टी वसूल की गई। वाहन मालिकों और चालकों को नसीहत दी गई है कि गाडियों को निर्धारित क्षेत्र में ही पार्क करने की व्यवस्था करें ताकि आवाजाही सुचारू रूप से होती रहे। लोगों की उदासीनता स्पष्ट होने पर निश्चित रूप से ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी।