पत्रकार कैलाश सिंह राजपूत की माता को मातृ शोक श्रीमती शिवकली देवी का हुआ निधन

कोरबा 2 फरवरी। (ईएमएस) कोरबा जिला प्रेस क्लब के सदस्य शारदा विहार निवासी पत्रकार कैलाश सिंह राजपूत की माता श्रीमती शिवकली देवी पति स्व. प्रेमपाल सिंह 85 वर्ष का आकस्मिक निधन रविवार की सुबह उनके गृह ग्राम आगरा में हो गया है।

वह अपने पीछे पुत्र, पुत्रवधूओ, नाती, पोतों सहित भरा पूरा परिवार शोक संतृप्त छोड़ गई हैं। कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Spread the word