बजट 2025: किसानों के लिए कई घोषणाएं, 22 लाख नौकरी लक्ष्य

नईदिल्ली। किसानों के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान हुआ है। 5 लाख SC/ST महिलाओं के लिए नई योजना लाएगी सरकार, दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यान दिया जायेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 से 5 लाख रुपये की गई है। मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि IIT में क्षमता का विस्तार किया जाएगा। 2016 के बाद शुरू हुई IIT में ताकि हजारों ज्यादा छात्रों को सुविधा दी जाएगी। पटना IIT में अवसंरचना का विस्तार किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सरकार मदद मुहैया कराएगी।

वहीं, बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा हुई है। सरकार का फोकस रूरल एरिया में रोजगार बढ़ाने पर है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।

यह बोर्ड प्रोडक्शन, मार्केटिंग और किसानों को मदद करने का काम करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इस बार भी पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये वे बजट पेश कर रही हैं।भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी। इसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है।

वित्त मंत्री ने बताया कि धन धान्य योजना में 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने दालों के आयात को कम करने और इस सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है। वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगायी जाएगी। असम के नामरूप में यूरिया कारखाना खुलेगा।

Spread the word