8 वें वेतन आयोग को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी देने पर विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत

कोरबा 21 जनवरी। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इसका विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोरबा के जिला संयोजक मनोज चौबे ने 8वें वेतन आयोग गठन करने के निर्णय को एआईआरएफ के राष्ट्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी. सिंह रावत, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी सहित देश के 35 कार्मिक संगठनों की जीत बताई है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी से कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर रिवाइज्ड होगी।

बीएमएस के महामंत्री रविन्द्र हिमते ने कहा कि केंद्र सरकार ने समयानुसार वेतन आयोग के गठन और वेतन आयोग की सिफारिशों के सामयिक कार्यान्वयन पर जोर दिया है। यह स्वागत योग्य है।बीएमएस ने हाल ही में वित्त मंत्रालय के साथ प्री-बजट परामर्श में भी 8वें वेतन आयोग के यथाशीघ्र गठन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। लंबे समय से संगठन की ओर से 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रही थी।

Spread the word