सार्वजनिक पर्क की स्थिति बदहालः चोर उचक्कों की भेंट चढ़ गए सामान

कोरबा 17 जनवरी। शारदा विहार वोलोनी में शिव मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक पर्क की स्थिति बदहाल है। म्यूजि़कल फाउन्टेन बेकाम है तो मनोरंजन के सामान गायब।

नगर पालिका निगम की ओर से पिछले वर्षों में शारदा विहार रेजिडेंशियल कॉलोनी के अंतर्गत इस उद्यान का निर्माण कराया गया था। 30 लख रुपए की राशि इस काम पर खर्च की गई थी और कई प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए गए थे ताकि जनता को फायदा हो। पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन के साथ बच्चों और अन्य लोगों की मनोरंजन के लिए झूले समेत कई संसाधन की व्यवस्था की गई। गुणवत्ता की कमी से बहुत सारे सामान काफी जल्द खराब हो गई जबकि दूसरे सामानों को चोरों ने पर कर दिया। दूसरी बार पार्क को पानी उपलब्ध कराने के लिए बोरवेल का केबल चोरों की भेंट करने के कारण इसकी उपयोगिता साबित नहीं हो सकती।

वर्तमान में पार्क में हर तरफ बदहाली नजर आ रही है और ऐसे में लोगों को कुछ घंटे बिताने के लिए एक जो विकल्प दिया गया था शून्य साबित हो रहा है। लोगों की वजह से म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से मांग की जा रही है कि शारदा विहार के पार्क को बेहतर करने के लिए आवश्यक कोशिश की जाए। लोगों का कहना है आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम चुनाव में पार्क की बदहाली भी एक मुद्दा हो सकता है। स्थानीय निवासी नगर पालिका निगम से पार्क के पुनर्निर्माण और रखरखाव की मांग कर रहे हैं। चोरी और नुकसान को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने का आग्रह किया जा रहा है। खराब हो चुके संसाधनों को ठीक करने और पार्क की उपयोगिता बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।

Spread the word