कोरबा 13 जनवरी। भारतीय डाक विभाग ने डाक चौपाल का आयोजन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र बांकीमोंगरा में किया। जिसमें क्षेत्र की जनता को डाक विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी। भारतीय डाक विभाग सूचना आदान-प्रदान की विश्व की सबसे पुरानी शाखा है। बैंकिंग सर्विस, एटीएम सर्विस, बचत व पेंशन योजना, सुरक्षा निधि जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसे भारतीय डाक विभाग की ओर से संचालित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशांत झा, विनोद साहू, अरुण सांडे, विमल सिंह, मनहरण साहू, विकास सोनी, उप डाकपाल रोहित साहू, मोनिका टोप्पो, प्रीति अंचल, जीवन लाल राठौर, तरुणा साहू, सूर्यकांत कंवर, राजकुमार मांझी, गौरव शर्मा, दिनेश श्रीवास, महेतर दास महंत, बलराम मौर्य, रेशम लाल कुर्रे, लक्ष्मी राठौर आदि उपस्थित रहे।।

Spread the word