स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने किया रक्तदान
कोरबा 04 नवम्बर। बांकी मोंगरा के रेस्ट हाउस चौक के सामुदायिक भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन धर्म सेना और कोयला मजदूर पंचायत (एचएमएस) के तत्वाधान में किया गया। जिसमें यातायात विभाग द्वारा यातायात संबंधी जानकारी दी गई। साइबर सुरक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय से आए विशेसर के द्वारा जानकारी प्रदान की गई। वहां पर निशुल्क लर्निग लाइसेंस के लिए भी शिविर लगाया गया था जिसमे काफी लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज जमा किए।
इसके साथ ही वर्तमान में सब इंस्पेक्टर और पलाटून कमांडर के पद पर चयनित जिले में बांकी मोंगरा का नाम रौशन करने वाले 8 युवाओं दीपक मौर्य, प्रमोद महंत, दीपक खैरवार, दीपेश सिंह तंवर, देव सिंह सिदार, धीरज कुमार, हेमंत साहू, परमेश्वर कंवर का सम्मान बांकी मोंगरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव, बांकी मोगरा नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, धर्मसेना के बांकी प्रभारी सूरज साहू, कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह तंवर, भाजपा के आदिवासी मोर्चा के कोषाध्यक्ष भुजबल सिंह बिंझवार, धर्मसेना के प्रमुख विष्णु पटेल, कार्यक्रम के संचालक अर्जुन वस्त्राकार ने शील्ड देकर किया। 113 लोगों रक्तदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चला जिसमे सभी रक्त दाताओं को सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में संजू कुमारी ने प्रथम रक्तदान दिया और इसके साथ ही पलाटून कमांडर चयनित दीपेश सिंह तंवर ने रक्तदान कर मनोबल बढ़ाया। थाना प्रभारी तेज कुमार यादव पूरे समय रहे, बांकी नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम आयोजन के संबंध में ठाकुर गजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यह आयोजन समाज में नए रक्तदाताओं को तैयार करने के उद्देश्य से किया जाता रहा है और आज प्रमाणिकता के साथ सैकड़ों रक्तदाता तैयार करके दिया गया है जो कि आने वाले समय में समाज के जरूरत मंदो के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।