नौकरी में फर्जीबाड़ा का लगाया आरोप

कोरबा 02 नवम्बर। बिलासपुर में एसईसीएल भू-विस्थापितों ने मुख्यालय का घेराव कर जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शनकारियों में कुसमुंडा, गेवरा क्षेत्र के भू-विस्थापित भी शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसईसीएल में अधिकारियो की मिलीभगत से नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक खदान के लिए उनकी जमीन ली गई, लेकिन फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरों को नौकरी दे दी गई है। पूरे मामले की शिकायत कोल इंडिया तक की गई, लेकिन जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने भू-विस्थापितों को नौकरी देने की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों से नौकरियां करने वाले ज्यादातर लोग चिरमिरी, गेवरा और कुसमुंडा की कोयला खदानों में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट भी बनाई गई है, जिन्हें नियम-कानून को दरकिनार कर नौकरी दे दी गई है।

Spread the word