कोरबा में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग-शॉर्ट सर्किट की आशंका

वाहन चालक ने कूदकर बचाई जान

कोरबा 14 अक्टूबर। नगर में चलती इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख वाहन चालक ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसा मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर हुआ हैं।

जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी विकास केसरवानी बुधवारी बाजार से अपने घर लौट रहा था। तभी यह हादसा घटित हो गया। उसने इसकी सूचना इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी कंपनी को भी दी। कंपनी के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्कूटी के बैटरी को डिस्कनेक्ट करने का प्रयास किया। उसके बावजूद धुआं रुक नहीं रहा था।

उक्त घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीड़ को देख इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। इससे लोगों में इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर कंपनी पर भारी आक्रोश है। इससे पहले भी अंचल में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं घट चुकी हैं।

Spread the word