इंटक की कार्रवाईः एरिया अध्यक्ष और महासचिव निष्कासित

कोरबा 13 अक्टूबर। जिले में कोल सेक्टर में काम करने वाले श्रमिक संगठनों में पिछले कुछ दिनों से जमकर उठापटक चल रही है। इन मामलों में संगठनों ने किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना तय किया है। हाल में ही साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक की ओर से बड़ा कदम उठाते हुए कुसमुंडा में एरिया अध्यक्ष और महासचिव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वे इंटक के किसी भी संसाधन का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

यह कार्रवाई एसईकेएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने की। दो अलग-अलग पत्र के माध्यम से कुसमुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा और महासचिव अब्दुल कलाम अंसारी को हटा दिया गया। उन्हें इंटक के समस्त पदों और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। उन्हें पत्र के जरिये इसकी सूचना दी गई है। इसमें कहा गया कि श्रम विरोध गतिविधियों में शामिल होने के साथ अनुशासनहीनता करते रहे हैं। इसके लिए उन्हें पिछले दिनों कर्म का नोटिस जारी किया गया था और स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। संबंधित की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है, जो संतोषजनक न होकर गंभीर अनुशासनहीनता को दर्शाता है। प्रेसिडेंट ने कहा है कि दोनों पदाधिकारी ने संघ के विधान और संघ के विरूद्ध जाकर कार्य किया है। इसलिए संघ विधान की कंडिका 25 के प्रावधानों में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए आपको संघ के समस्त पदों और प्राथमिक सदस्यता से 5 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

Spread the word