तीरंदाजी की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगे प्रेम प्रकाश

कोरबा 13 अक्टूबर। जिले के होनहार तीरंदाज प्रेम प्रकाश यादव को तीरंदाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। आगामी दिनों में यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ से बाहर होना है। 24 वीं स्टेट आर्चरी काम्पटीशन में हिस्सा लेते हुए प्रेमप्रकाश ने शानदार प्रदर्शन किया और इसके बलबूते नेशनल के क्वालीफाई किया।

अंडर 19 तीरंदाजी में उसने 50 मीटर और 30 मीटर में 360 की स्कोरिंग की। वह प्रथम स्थान पर रहा। स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा में 12 वीं के छात्र ने इससे पहले भी तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते। स्व. भोजराम यादव और श्रीमती मीना यादव के पुत्र की सफलता पर उनके कोच व शिक्षक ने बधाई दी। बताया गया कि तीरंदाजी के मामले में कोरबा जिले के कोरबा, जमनीपाली, और देवपहरी क्षेत्र से लगातार अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। कोच सेदकुमार यादव ने बताया कि जिले की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन और सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल व एनटीपीसी लगातार प्रोत्साहित कर रहा है।

Spread the word