शराब घोटाला: 4 सितम्बर तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे अनिल टुटेजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर अनिल टुटेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईओडब्ल्यू के आवेदन पर एसीबी कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ा दी है। टुटेजा अब 4 सितंबर तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे।
आपको बता दें कि ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड अवधि मांगी थी। जिस पर एसीबी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए ईओडब्ल्यू को 4 सितंबर तक टूटेगा की रिमांड सौंप दी है। ज्ञात हो कि टुटेजा 20 अगस्त से ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू ने एसीबी कोर्ट में एक आवेदन पेश कर कहा था कि अनिल टुटेजा से शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जानी है, लिहाजा उन्हें उनकी रिमांड दी जाए।
बता दे कि अनिल टुटेजा इससे पहले नकली होलोग्राम मामले में उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में बंद थे। उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है। मेरठ से रायपुर आने के बाद वह जेल में बंद थे, इसी दौरान ईओ डब्ल्यू ने उनसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।