ASP ने ली व्यवसायिओं की बैठक.. बुधवारी में मनमाने तरीके से गाड़ी लगाने पर होगी कार्यवाही

कोरबा। ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं को निराकृत करने के लिए शहर में कोशिश चल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने इस मसले को लेकर बुधवारी क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य रूप से कहा गया कि वाहनों की पार्किंग सही जगह पर किया जाए ताकि सडक़ों पर अव्यवस्था उत्पन्न न हो और लोग परेशान न हो सके। एडिशनल एसपी ने बुधवारी सब्जी मंडी के दुकानदारों और आसपास में कारोबार करने वाले व्यवसायियों की बैठक समस्या के समाधान को लेकर ली।

इसमें व्यवसायी शामिल हुए। उन्हें कहा गया कि लगातार बुधवारी क्षेत्र में सडक़ के आसपास कहीं भी वाहनों की पार्किंग किए जाने के नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस चक्कर में समस्याएं पैदा हो रही है। आवागमन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। काफी समय से इन चीजों को ध्यान में रखा गया है अब हिदायत देने के साथ कार्रवाई भी की जाएगी। एडिशनल एसपी ने बैठक में कहा कि जैन मंदिर चौराहे और महाराणा प्रताप ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग कराए जाने पर ध्यान देना होगा। मनमाने तरीके से कहीं भी गाडिय़ां खड़ी पाई गई तो कार्रवाई का डंडा चलेगा।

Spread the word