भाटापारा पुलिस द्वारा लूट की घटना के 03 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

आरोपी चाकू दिखाकर प्रार्थी का मोबाइल लूट हो गए थे फरार

आरोपियों से लूट का मोबाइल सहित 04 मोबाइल, धारदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया जप्त

बलौदा बाज़ार. प्रार्थी विजय कुमार निवासी ग्राम बोडतरा द्वारा दिनांक 22.08.2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण में लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22.08.2024 को वह शाम के समय बायपास रोड किनारे अपने खेत को देख कर वापस आ रहा था कि इसी बीच शाम 07.30 बजे गांव के जिओ टावर के पास मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए और चाकू दिखाकर, डरा धमका कर बलपूर्वक उसका मोबाइल कीमती ₹10,000 को लूट कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 426/2024 धारा 309(4), 112(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण में शामिल तीनों आरोपियों को 12 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया। साथ ही आरोपियों से लूट का मोबाइल सहित 04 मोबाइल, धारदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर, उनके द्वारा प्रार्थी को चाकू दिखाकर डरा-धमका कर प्रार्थी का मोबाइल लूटना स्वीकार किया गया। प्रकरण में शामिल तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।

आरोपियों के नाम

  1. सूरज उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 हथबंध थाना हथबंद
  2. टिकेश्वर उर्फ विक्की उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कामता थाना सिमगा
  3. जितेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुकराचुंदा थाना हथबंद
Spread the word