महज 200 रूपये के लिये बेटे ने की पिता की हत्या.. ईंट से सर फोड़कर फेंका कुँए में

आरोपी महेश ऊर्फ महेन्द्र अगरिया पिता भवन सिंह उम्र 28 साल साकिन नुनेरा थाना पाली जिला कोरबा छ.ग.

कोरबा 06 अगस्त. दिनांक- 05-08-2024 को पाली पुलिस को फोन से सूचना मिली कि ग्राम नुनेरा चौक पारा में महेश राम ऊर्फ महेन्द्र अगरिया ने अपने पिता भवन सिंह को ईंट पत्थर से सर फोड़कर हत्या कर दि है। सूचना तस्दीकी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली हमराह स्टाफ सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक 377 हिरावन सिंह सुरूते, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर को लेकर घटना स्थल पहुँचे। घटना स्थल के निरीक्षण व सूचक पवन सिंह की सूचना पर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 0/2024 धारा-194 बीएनएसएस कायम किया गया। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कि गई। दिनांक 06/08/2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश उर्फ महेन्द्र अगरिया, नुनेरा चौक पारा के आसपास घूम रहा है जिसपर हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम नुनेरा पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

आरोपी ने अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि दिनांक 05/08/2024 की दोपहर 12:00 बजे उसके पिता भवन सिंह, जीजा बुधराम दोनो उसके बडे पिताजी के खाली मकान में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तब आरोपी वहां जाकर अपने पिता से 200/रू पैसा मांगा जिस पर भवन सिंह विवाद करने लगा। गुस्से में आकर आरोपी ने पास में पड़े ईंट व पत्थर से मृतक के सर पर वार कर दिया जिससे उसके पिता बेहोश होकर गिर गए। तत्पश्चात अपने पिता को आरोपी ने पास के कुँए में डाल दिया। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही पर निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली, सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक 377 हिरावन सरूते, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक 61 परमालाल मंझवार, का महत्वूपर्ण योगदान रहा ।

Spread the word