कटघोरा में नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से 4320 नग नशीली दवा क़ीमती लगभग 46 हज़ार बरामद

कोरबा 25 जुलाई. जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कटघोरा थाना और सायबर सेल को दिनाक 24 जुलाई 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पैदल चलकर जेन्जरा बायपास से चकचकवा पहाड़ कटघोरा की ओर जा रहा है। जिसके पास मादक पादर्थ नशीली दवा है जिसे बिक्री करने जाने वाला है।

सूचना पर कटघोरा पुलिस ने तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग पर रेड कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जोकि नीले स्लेटी रंग के पिट्ठू बैग में कुछ सामान रखे हुए आते दिखा। पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो बैग में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ 4320 नग नशीली दवा को बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 46 हज़ार के आसपास होना पाया गया। आरोपी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पर धारा 21 बी, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, सायबर सेल कोरबा प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, कटघोरा थाना आरक्षक महेंद्र चन्द्रा, आरक्षक रमेश कश्यप का अहम योगदान रहा।

आरोपी का नाम
गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पिता रामजी यादव निवासी चकाबुड़ा, थाना बांकी मोंगरा जिला कोरबा ( छ. ग. )

बरामद मादक पदार्थ नशीली दवा

  1. Pyeevon spas plus कैप्सूल 13 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 8-8 कैप्सूल, 30 स्ट्रिप कुल 3120 कैप्सूल, बैच न OYEC-105, कुल कीमत 30,888 रुपये
  2. Nitrosum 10 टैबलेट 12 पैकेट में 10-10 टैबलेट वाली 10 स्ट्रिप कुल 1200 टैबलेट, बैच न DFF1799A, कीमत – 8520 रुपये
  3. एक नीले रंग का ओप्पो कंपनी एंड्रॉइड मोबाइल
  4. एक सिल्वर रंग का रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल
  5. एक नीले स्लेटी रंग का पिट्ठू बैग
Spread the word