आयुष्मान कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, सरकार बढ़ा सकती है बीमा की राशि.. 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिलेगा मुफ्त इलाज
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार युवाओं, किसानों और कम आय वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, सरकार पूर्ण केंद्रीय बजट में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के बीमा कवर को दोगुना कर सकती है. इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.
10 लाख का होगा बीमा कवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बीमा कवर को दोगुना करने की मंजूरी मिलती है तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुमान के मुताबिक, हर साल सरकारी राजस्व पर 12,076 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले तीन सालों में AB-PMJAY के तहत लाभार्थी बीमा कवर को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने पर चर्चा हो रही है, जिसे अगर लागू किया जाता है तो देश की दो तिहाई से ज्यादा आबादी को स्वास्थ्य कवर मिलेगा. केंद्र सरकार आगामी बजट में इन प्रस्तावों की घोषणा कर सकती है.
12 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट 2024 में सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लिए आवंटन बढ़ाकर 7,200 करोड़ रुपये कर दिया था, जिसके तहत 12 करोड़ परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलता है. इसके अलावा सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के लिए 646 करोड़ रुपये आवंटित किए.
70 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी होंगे कवर
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कवर किया जाएगा और उन्हें मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना की सीमा 5 लाख रुपये कर दी गई थी.