सुब्रतो फुटबॉल कप जिला स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून को

कोरबा 24 जून 2024. संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के निर्देशानुसार सुब्रतो फुटबॉल कप (बालक 15 वर्ष, बालक-बालिका 17 वर्ष) का संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन 29 जून 2024 को सुबह 10 बजे सेंट पलोटी स्कूल मंगला बिलासपुर में किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के परिपेक्ष्य में जिले में सुब्रतो फुटबॉल कप जिला स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून 2024 प्रातः 10 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बाल्को नगर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी शासकीय/अशासकीय, हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रचार्यों एवं सभी विकासखण्ड क्रीडा प्रभारी अधिकारियों को जिला स्तरीय शालेय सुब्रतों फुटबॉल कप क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में अपने विद्यालय/विकासखंड से फुटबॉल टीम को सम्मिलित कराने हेतु निर्देशित किया है।

Spread the word