एक करोड़ की ज्वेलरी लूटकर अपने साथी की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अलंकार ज्वेलर्स है। यहां से नौकर अजय कुमार 1 करोड़ रुपए का सोना लेकर 6 जून को दिल्ली के लिए निकला, लेकिन लापता हो गया। अब पता चला है कि सोना लूटकर उसकी हत्या कर दी गई और लाश को लैंसडाउन (उत्तराखंड) की खाई में फेंक दिया गया। इस मामले में आज अनमोल, राजीव और सोहन गिरफ्तार हुए हैं। अनमोल और अजय पहले एकसाथ नौकरी करते थे। नौकर अजय के मन में ज्वेलरी हड़पने की नीयत आ गई। उसने ये प्लानिंग अनमोल को बताई। इतनी ज्वेलरी सुनकर अनमोल की नीयत बिगड़ गई और अजय को ही मार डाला।

Spread the word