BREAKING : अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा.. कन्नौज लोकसभा सीट से जीता है चुनाव

लखनऊ. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव इस्तीफा दे सकते हैं. वह हाल ही में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा ने यूपी में इस बार 37 सीटें जीती है.

दरअसल, अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक हैं. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव लड़कर जीत गए हैं तो विधायकी पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. खबर है कि सपा मुखिया जल्द इस्तीफा दे सकते हैं. जिसके बाद वे अब दिल्ली की राजनीति की ओर रुख कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के बाद मैनपुरी के करहल सीट से पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. विधानसभा से इस्तीफा देने का साथ ही अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के पद को भी छोड़ेंगे.

चाचा शिवपाल बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के बाद शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. या कोई नया चेहरा भी दिख सकता है. हालांकि सपा का नया नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर अखिलेश दिल्ली से लौट कर फैसला करेंगे. लेकिन, इस रेस में सबसे आगे चाचा शिवपाल यादव का नाम चल रहा है.

Spread the word