सफाई के दौरान कूलर से टकराया झुमका.. करंट लगने से युवती की मौत

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय रोशनी सांवले की करंट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई| यह घटना उस वक्त घटी जब वह पोछा लगा रही थी, इसी दौरान उनका झुमका कूलर से टकरा गया और करंट लगते ही वह उसमें चिपक गई| रौशनी के पति सूरज पिछले साल फांसी लगाकर आत्महत्या कर चूके हैं| टीआई देवेंद्र मरकाम के द्वारा यह घटना भावनगर की बताई जा रही है| रौशनी के भाई शुभम ने बताया कि कूलर में हल्का फुल्का करंट आता रहता था, परंतु उस वक्त लाइट नहीं थी रौशनी पोछा लगा रही थी इसी कारण वह बिना चिंता के पोछा लगा रही थी| इसी वक्त लाइट आ गई और उसने हाथ से कूलर को धकेला और झुमका कूलर के संपर्क में आ गया जिससे की करंट उसके शरीर में फैल गया |

पिता लकवाग्रस्त, पति की हो चुकी है मौत

रौशनी के पिता भी लकवाग्रस्त हैं और 1 साल पहले पति की मौत आत्महत्या करने के कारण हो चुकी है| बताते चलें की जब 20 मिनट तक रौशनी बाहर नहीं आई तब उनके लकवाग्रस्त पिता देखने गए तो रौशनी कूलर से चिपकी हुई थी| उन्होंने तत्काल अपने बेटे को फ़ोन किया और पड़ोसियों की मदद देकर उन्हें खंडवा रोड अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के उपरान्त मृत घोषित कर दिया|

Spread the word