बिना अनुमति विस्फोटों से थर्राया तिलकेजा.. ग्रामीणों में भय व्याप्त

कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकेजा में एक जमीन मालिक के द्वारा जगह-जगह ड्रिल कराने के बाद विस्फोटक बिछाकर विस्फोट कराया गया। 15 दिन से यहां ड्रिलिंग कराई गई और इसके बाद लगभग 25 किलो विस्फोटक सामाग्री का इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया है। आज एक सेक्शन में विस्फोट के कारण निकटतम बस्ती के 25 से 30 घर प्रभावित हुए हैं।

स्थानीय ग्रामवासियों में इस घटनाक्रम से जान-माल का भय निर्मित हो गया है। जमीन पर विस्फोट करने के संबंध में किसी भी तरह की अनुमति ग्राम पंचायत व थाना से नहीं लेने की बात सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट के प्रभाव से शीटयुक्त छत पर पत्थर गिरने से नुकसान पहुंचा है। जमीन मालिक के विस्फोटक रवैये से ग्रामवासियों में आक्रोश और भय व्याप्त है।

Spread the word