अपराध बड़ी ख़बर सामाजिक पांच महिलाओं को डायन बताकर पंचायत ने सुनाई मल-मूत्र सेवन की सज़ा, ग्रामीणों ने कराया अमल Gendlal Shukla September 25, 2020 कटिहार 25 सितम्बर। डायन बताकर चार महिला और एक युवती को मल घोलकर पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिलाओं को यह सजा गांव में बैठी पंचायत में मिली. समाज को शर्मसार कर देने वाला यह मामला बिहार के कटिहार जिले का है.कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव की यह शर्मनाक घटना है जहां महिलाओं को मल-मूत्र घोलकर पिलाया गया.दरअसल, गांव में ओझा और झाड़फूंक करने वालों ने सीधे-सादे गांव वालों को बताया कि इस गांव की चार महिलाएं और एक युवती डायन है. ओझा की बातों में आकर गांव वाले डर गए और गांव में पंचायत बैठाई गई. पंचायत में फैसला लिया गया कि जिन्हें डायन बताया जा रहा है, उन्हें मल-मूत्र पिलाया जाए. गांव में महिलाओं को मिली इस सजा की खबर पुलिस को मिली तो दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पांचों महिलाएं सदर हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनकी जांच और इलाज किया जा रहा है. Spread the word Post Navigation Previous नही रहे बॉलीवुड के दिग्गज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम, कोरोना वायरस से थे संक्रमितNext शिक्षासारथी रूपचरण मरावी का सेवाभाव अनुकरणीय … दिव्यांग होने के बावजूद पैरों से लिखकर बच्चों को दे रहे हैं नि:शुल्क शिक्षा Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 INDIA Newsbeat Stories देश प्रेरणा भारत संगठन सामाजिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जानिए, प्रार्थना बताता है- सच..! Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कारवां कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ वार्ड 07 में पार्षद के भाई ने एक समाज को वोट के लिए दी धमकी-चमकी Gendlal Shukla December 26, 2024