नीलकंठम सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुज राणा के खिलाफ ढाई करोड़ की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज


कोरबा 25 सितम्बर। शहर के कोसाबाड़ी निवासी एक ठेकेदार ने नीलकंठम सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (एन एस पी एल) के डायरेक्टर के खिलाफ 2 करोड़ 52 लाख 59 हज़ार 756 रुपये के लाभांश की धोखाधड़ी व गबन की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने एनएसपीएल के डायरेक्टर अनुज राणा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बालकों पुलिस के अनुसार रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी निवासी कुंज बिहारी अग्रवाल पिता बीपी अग्रवाल की ओर से बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि पहले मैसर्स नीलकंठम प्राइवेट लिमिटेड को बालकों में लैंडल क्लीनिंग शॉप ऑपरेशन व मेंटेनेंस, रिफ्रैक्ट्री मेंटेनेंस बैक ओवन व रॉडिंग शॉप, संबंधि कार्य आदेश जारी किए गए। इसमें कंपनी के डायरेक्टर अनुज राणा ने साथ में काम करने का प्रस्ताव दिया था शुरुआत में पैसा उसको खर्च करने और बाद में बालकों के बिल से पैसा आने पर वापस करने की बात कही थी उपरोक्त कार्यो के लिए दोनों के बीच एक एग्रीमेंट भी बनाया गया था। इनमें उनके बीच 51:49 के अनुपात में लाभांश का बंटवारा तय हुआ था। शुरुआत में लगाई गई धनराशि वापस मिल रही थी लेकिन दो साल लाभांश नहीं देने पर अनुज राणा से कई बार हिसाब किताब करने का आग्रह किया था इस तरह छह माह का समय और बीत गया सिर्फ शुरुआत में लगाई गई राशि ही वापस मिली लाभांश नहीं मिला। ठेकेदार ने शिकायत में बताया है कि उसकी मशीन औजार व अन्य सामग्री अभी एनएसपीएल के पास है और लाभांश मांगने पर धमकियां भी दी जाती है झूठे वादे कर धनराशि का भुगतान कराने और बालको से प्राप्त पैसा लेकर अपने पास रखने के बाद भी पुलिस से कई है कुंज बिहारी की शिकायत पर बाल को पुलिस ने एनएसपीएल के डायरेक्टर अनुज राणा के खिलाफ धारा 406 420 के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
Spread the word