नौकोनिया तालाब की साफ-सफाई के साथ गहरीकरण कार्य शुरू

तालाब में कचरा फेंकते पाए जाने पर होगी कार्रवाई

कोरबा 18 अपै्रल। नगर के नौकोनिया तालाब की साफ-सफाई के साथ गहरीकरण की कवायद शुरू हो गई है। ताकि बारिश की पानी को सहजा जा सके। नगर पंचायत ने नौकोनिया तालाब की खराब स्थिति को लेकर उसकी पूरी तरह सफाई किया जाना है। पुरातत्व विभाग की ऐतिहासिक शिवमंदिर स्थित तालाब में साफ-सफाई के साथ गहरीकरण कार्य शुरू हो गया है। यहां बताना होगा हर माह के प्रथम सोमवार को नौकोनिया की यूपी के तर्ज पर गंगा भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है।

गर्मी शुरू होते ही वर्षा से पहले तालाब की सफाई करने का निर्णय लिया। मुख्यमार्ग पर स्थित तालाब की सफाई शुरू हो गई है। तालाब के मेड को तोड़कर पानी को खाली किया जा रहा है। पानी खाली होने के बाद कचरा से पटे चिखला मिट्टी को निकालकर गहरीकरण किया जाएगा। इससे नगरवासियों की निस्तारी समस्या दूर होगी। तालाब का पानी गंदा होने के कारण लोगों को निस्तारी करने के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस तालाब की सफाई को लेकर नगर पंचायत ने गंभीरता दिखाते हुए भारी हिम्मत जुटाई है और जल्द ही तालाब की सफाई शुरू कर दी है। तालाब सूखने के साथ तालाब की गंदगी को साफ की जाएगी। तालाब की साफ-सफाई होने के बाद कचरा फेंकते व गंदगी करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। तालाब किनारे बैठकर शराब पीने वाले व कचरा तालाब में फेंकते पाए जाने पर नगर पंचायत कार्रवाई करने के लिए तैयार है। इसकी वजह से तालाब का पानी प्रदूषित होने के साथ कचरों से पट गया है। नगर पंचायत ने ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का मूड बना लिया है। तालाब में कचरा फेंकते पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहीं नहीं तालाबों की मानिटरिंग के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अधिकारी-कर्मचारी समय-समय पर तालाबों की मानिटरिंग कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे।

Spread the word