अजगदलपुर में हुए सुगम संगीत एवं काव्य पाठ में मड़वा की टीम ने बांधा समा, जीते 12 खिताब

कोरबा-जांजगीर 04 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा की टीम ने शानदार प्रस्तुति की बदौलत 12 खिताब जीते। विजयी टीम ने जगदलपुर से लौटकर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने कहा कि यह कामयाबी मड़वा विद्युत संयंत्र के लिए काफी गौरव का क्षण है। श्री बंजारा ने काव्य रचना एवं सुगम संगीत प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी अच्छी प्रस्तुति देने के लिए प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है कि दो दिवसीय अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता वितरण कंपनी जगदलपुर रीजन द्वारा आयोजित की गई थी। गीदम रोड स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन परिसर मंे आयोजित इस प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम, रायपुर, रायपुर सेंटर, जगदलपुर, मड़वा, दुर्ग एवं राजनांदगांव क्षेत्र के 40 प्रतिभागियों ने 20 खिताब के लिए फिल्मी, गैरफिल्मी गीत, वाद्य यंत्र, काव्य कविता पाठ स्पर्धा में हिस्सा लिया। इसमें मड़वा की टीम ने 12 खिताब अपने नाम किया। इनमें फिल्मी गायन में महिला वर्ग में दिपाली गुप्ता प्रथम, पुरूष वर्ग में संदीप भगत प्रथम, ब्रिजेश अग्रवाल द्वितीय, गैरफिल्मी गायन में महिला वर्ग में दिपाली गुप्ता प्रथम, पुरूष वर्ग सतीष कुमार यदु प्रथम, स्वर वादन में महिला वर्ग में दिपाली गुप्ता प्रथम, राखी तंबोली द्वितीय, पुरूष वर्ग में सतीश यदु द्वितीय, ताल वादन में विकेश साहू प्रथम, काव्य पाठ में महिला वर्ग में रमा पांडे प्रथम, पुरूष वर्ग में अजय कुमार साहू प्रथम एवं ओमप्रकाश मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया है। इस अवसर पर अंतरक्षेत्रीय क्रीड़ा समिति मड़वा रीजन के सचिव आरजी नेताम एवं सहसचिव दिनेश मेश्राम एवं प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत उपस्थित रहे।

Spread the word