राष्ट्रीय बेसबाल स्पर्धा आज से प्रारंभ, 14 राज्यों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
जिले के चार मैदान को किया चयन
जिला क्रीड़ा और शिक्षा विभाग ने आयोजन के लिए तैयारी की पूरी
कोरबा 28 जनवरी। शालेय राष्ट्रीय बेसबाल स्पर्धा कोरबा जिले में 28 जनवरी से प्रारंभ होगी। दो फरवरी तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में देशभर से छत्तीसगढ़ सहित लगभग 14 राज्यों से बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। पहली बार जिले में शालेय राष्ट्रीय बेसबाल स्पर्धा का रोमांच देखने को मिलेगा। जिला क्रीड़ा और शिक्षा विभाग ने आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
शालेय राष्ट्रीय बेसबाल प्रतियोगिता में अंडर 14 व 19 वर्ष के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके लिए जिला क्रीड़ा और शिक्षा विभाग ने खेल मैदान का चयन कर लिया है। स्पर्धा का उद्घाटन और समापन मैच सीएसईबी फुटबाल मैदान कोरबा पूर्व में होगा। इसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। लोग भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि इस स्पर्धा में देशभर के 14 राज्यों से बालक व बालिका वर्ग के 14-14 टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके शहर के चिन्हांकित मैदान की साफ-सफाई के दौरान खिलाड़ियों के ठहरने सहित अन्य व्यवस्था के लिए अफसर जुटे हुए हैं। हालांकि इसके पहले शोलय राष्ट्रीय साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी मिली थी। लगभग 10 से 12 साल बाद बेसबाल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। गौरतलब है कि शोलय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ियों ने जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शोलय राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन किया गया है। जिन राज्यों के खिलाड़ी आयोजन में शामिल हो रहे हैं उनमें केरला, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर आदि शामिल हैं।
जिला प्रशासन ने शालेय राष्ट्रीय बेसबाल प्रतियोगिता के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रशासन ने इस खेल के लिए शहर के चार खेल मैदान को चयनित किया है। दर्शकों को सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड, इंदिरा स्टेडियम, विद्युत गृह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा पूर्व और पीजी कालेज के खेल मैदान रोमांच देखने को मिलेगा। इन मैदानों में अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है।
स्पर्धा के लिए अलग-अलग 14 राज्य से बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर सहित लगभग एक हजार लोग कोरबा आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों के ठहरने और मैदान में आवाजाही के अलावा, भोजन, पानी आदि व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने कार्य विभाजन किया है। अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल के लिए तैयारी पूरी कर ली है।