प्रभु श्रीराम मय होगा वार्ड 12 शारदा विहार, 2100 दीप होंगे प्रज्ज्वलित – श्याम सुंदर सोनी
कोरबा 20 जनवरी। कोरबा नगर निगम के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि जिस तरह पूरे देश और विश्व में, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न भव्य एवं अलौकिक कार्य तथा अनुष्ठान होने जा रहे है, उसी उपलक्ष्य में वार्ड क्रमांक 12, शारदा विहार में भी 22 जनवरी को संध्या 5:30 बजे से भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत माँ मुड़ादाई तालाब में 2100 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे एवम् तालाब पर ही स्थित भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 12 के समस्त आदरणीयजन एवम कोरबा के सभी सम्मानितजनों का हार्दिक स्वागत है।