एनएचएआई ने अधिग्रहित क्षेत्र में शुरू की तोडफोड़

कोरबा 09 जनवरी। कोरबा-चांपा नेशनल हाईवे संख्या 49बी का निर्माण जोर पकड़ रहा है। चरणबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत एनएचएआई ने आज उरगा क्षेत्र में तोडफोड़ शुरू की। इसे लेकर किसी प्रकार के असामान्य हालात नहीं हैं।

सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइंस के अंतर्गत भू अधिग्रहण के मामलों में बाजार मूल्य से कई गुना ज्यादा राशि क्षतिपूर्ति के रूप में स्वीकृत की गई है। स्थानीय प्रशासन ने इस राशि का भुगतान प्रभावित लोगों को पहले ही कर दिया है। इसी के साथ विवादित प्रकरणों का निपटारा भी करने का काम पूरा कर लिया गया है। इस स्थिति में अधिग्रहित क्षेत्र पर अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कब्जा हो गया है। उसे हाईवे का निर्माण समयबद्ध शेड्यूल के अंतर्गत करना है। प्रशासन को पहले से ही इस बारे में अवगत कराया जा चुका है।

उक्तानुसार नापजोख के बाद आज उरगा क्षेत्र के नेशनल हाईवे ने अपने लिए अर्जित जमीन पर बुलडोजर चलाना प्रारंभ किया। बताया गया कि जितनी संपत्ति हाईवे की परिधि में है, उसे अविलंब हटाने की कार्रवाई करना है। इससे पहले बरपाली इलाके में गलत सर्वेक्षण और कम मुआवजा बनने को लेकर कुछ लोगों ने एसडीएम के पास आपत्ति की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग से दोबारा निरीक्षण कराया गया। आपत्ति के निराकरण के साथ नए सिरे से संपत्ति का मूल्यांकन करने के बाद ऐसे मामले अंतिम रूप से निराकृत किये गए। उरगा पुलिस प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मामले पहले से ही निराकृत हैं इसलिए एनएचएआई के द्वारा की जा रही तोडफोड़ बेहद सामान्य रूप से चल रही है। इसे लेकर किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है।

Spread the word