एचटीपीपी व मड़वा में नए संयंत्र लगाने की प्रक्रिया जारीः एमडी

प्रमोशन आर्डर निकालने रखा प्रस्ताव, आवासों की होगी मरम्मत

कोरबा 08 जनवरी। बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा कोरबा पश्चिम के सदस्यों ने विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार से मुलाकात कर विभिन्न श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की। इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के जो प्रमोशन विगत समय से लंबित है उनका प्रमोशन आर्डर निकालने के लिए का प्रस्ताव रखा गया।

इस पर एमडी कटियार ने आश्वास्त किया कि यथाशीघ्र ही प्रमोशन आर्डर निकाला जाएगा। साथ ही कोरबा पश्चिम में होने वाले नए 1320 मेगावाट संयंत्र के निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी कि संयंत्र निर्माण की प्रक्रिया जारी है। जनसुनवाई जनवरी माह में प्रस्तावित है। मड़वा संयंत्र में एक यूनिट और लगाने की भी प्रक्रिया जारी है। कोरबा पश्चिम व पूर्व में स्थित आवासों को मरम्मत कर उनको सीपेज रहित किया जाएगा। भू- विस्थापित कर्मचारियों के दक्षता परीक्षा के लिए डिप्रेशन 10000 की जगह 5000 करने का भी आग्रह किया गया। इस पर प्रबंध निदेशक होल्डिंग से मार्गदर्शन लेकर करने की बात कही। संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार साहू, श्रवण कुमार बंजारा, शंकर लाल चंद्रा, केएन पटेल, पवन ठाकुर, हेतराम खूंटे, केदार राठौर, नारायण साहू, बृजेश विश्वकर्मा, मनोज भारिया, योगेश कश्यप, जीवन प्रकाश चंद्रा, काशीराम चंद्रा, अमर सिंह राठौर, बजरंग चंद्रा, गोपाल साहू, संजय राठौर व ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

Spread the word