टीआई ने लिया संकल्प, इस वर्ष जाम मुक्त करेंगे कुसमुंडा को
कोरबा 01 जनवरी। कोयलांचल के कुसमुंडा मार्ग में आए दिन लोगों को वाहनों के जाम के कारण अघोषित आम चक्काजाम का सामना करना पड़ता था इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए नववर्ष 2024 के खास एजेंडे में कुसमुंडा पुलिस ने लिया है। जिसके लिए सकारात्मक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। वैसे तो कुसमुंडा आरक्षी केंद्र में अब तक डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा निरीक्षकों एवं जब यह थाना निरीक्षक स्तर पर नहीं था तो वहां के प्रभारी उपनिरीक्षकों ने समय-समय पर अपनी पोलिसिंग सेवा गतिविधियों का संचालन किया। लेकिन दशकों से इस मार्ग में आए दिन भार वाहनों के कारण जाम की स्थिति हड़ताल जैसे चक्काजाम के रूप में देखने को मिलती रही है लेकिन इस जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए सभी प्रभारियों ने अपने स्तर पर प्रयास किया। मगर सार्थक प्रयास करने के बावजूद वे इस मार्ग को और विशेषकर कुसमुंडा नगर को जाम से मुक्त दिलाने के अभियान में पूरी तरह से कारगर नहीं हो सके। चाहे परिस्थिति समय-समय पर जैसी भी रही हो।
इधर कुसमुंडा थाने में निरीक्षक का एक माह के अंदर पदभार ग्रहण करने वाले मनीष नागर ने अपने कार्य नीति एवं रणनीति के खास एजेंडे में कुसमुंडा नगर एवं यहां से गुजरने वाले मार्गों को अघोषित जाम व जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए संकल्प लिया है। जिसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ के साथ पूरी टीम भावना को लेकर सार्थक प्रयास शुरू कर दिया है। वे अपने अभियान में कितने हद तक सफल रहेंगे इस ओर कोयलांचल वासियों की निगाहें टिकी हुई है।